Weather Alert: उत्तर – पूर्व भारत में बारिश का रौद्र रूप अगले 24 से 36 घंटे और जारी रहेगा
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
अभी भी उत्तर – पूर्व भारत में प्रकृति की विनाश लीला जारी है। यहां पर बादलों का गोलाकार बवंडर लगातार चल रहा है, जिसने चायना, भूटान, नेपाल, तिब्बत को भी लपेटे में ले रखा है। भारत में इसका प्रमुख असर पूर्वी राज्यों से शुरू होकर बिहार, बंगाल, झारखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और कश्मीर को अपने लपेटे में ले रखा है। हालांकि यह घेरा धीरे-धीरे उत्तर पूर्व की ओर खिसक रहा है इसलिए आज पंजाब, कश्मीर को राहत मिल सकती है। लेकिन दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड,, बिहार, यूपी और पूर्वी राज्य आज भी भारी बारिश से नहाएंगे।
मध्य प्रदेश में बारिश का दोहरा असर अभी भी जारी है। यहां उत्तर पूर्व से भी बादल आ रहे हैं और बंगाल की खाड़ी से भी बादलों के आने का क्रम जारी है। बंगाल की खाड़ी के बादल दक्षिण भारत को भी जकड़े हुए हैं। आज महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और दक्षिणी मध्यप्रदेश में कई जगह भारी बारिश हो सकती है।