Weather Alert: MP में आज भी होगी जोरदार बारिश,चक्रवर्ती बादलों का समूह सक्रिय

2434

Weather Alert: MP में आज भी होगी जोरदार बारिश,चक्रवर्ती बादलों का समूह सक्रिय

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

चक्रवर्ती बादलों का समूह मध्य प्रदेश में अब पूर्व दिशा से मध्य में होते हुए पश्चिम हिस्से में सक्रिय हो गया है। इसका असर पूर्वी गुजरात, उत्तरी महाराष्ट्र और तेलंगाना तक फैला हुआ है।

मध्य प्रदेश में भोपाल में बारिश का असर कम होगा लेकिन इंदौर, धार, झाबुआ, रतलाम, खंडवा, बुरहानपुर आदि इलाकों में घनघोर बारिश आज भी होती रहेगी। चक्रवात का पूरा प्रभाव इन्हीं हिस्सों में है और संभावना है कि अगले 24 घंटे तक बारिश की स्थिति बनी रहेगी।

मध्य प्रदेश में सक्रिय बादलों का प्रवाह दूर-दूर तक फैला हुआ है। यह बादल गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना के अलावा राजस्थान, कश्मीर, उत्तराखंड, यूपी तथा हरियाणा दिल्ली तक फैले हुए हैं। भारत में अभी भी उत्तर पूर्व से बादलों का आवागमन जारी है। मध्य प्रदेश का चक्रवर्ती बादलों का समूह मूल रूप से महाराष्ट्र में अब अपने पैर जमाने निकल पड़ा है।