Weather Alert:MP में अगले 4 दिनों तक बादलों संग पड़ेगी तेज गर्मी

548

Weather Alert:MP में अगले 4 दिनों तक बादलों संग पड़ेगी तेज गर्मी

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

यूं तो अप्रैल माह में कई बार बादलों का डेरा उमस के साथ आएगा और कई बार खुली धूप भी पड़ेगी। इसलिए इंदौर और भोपाल में अधिकतम तापमान 37 से बढ़कर 40 डिग्री तक जाएगा जबकि ग्वालियर और आसपास के इलाकों में यह तापमान 40 से बढ़कर 41 तक होने की संभावना है। अगले 10 दिन में यह 44 डिग्री तक जा सकता है। निमाड़ क्षेत्र में भी तापमान 2 डिग्री तक और बढ़ सकता है।

अभी भी दक्षिण पूर्व से बादलों का रेला दक्षिणी राज्यों के साथ उत्तर पूर्व की ओर चल रहा है। मध्य प्रदेश में खासकर इसका दक्षिण पूर्वी इलाकों में हो रहा है। बहरहाल सभी राज्यों में गर्मी का वर्चस्व बढ़ेगा। कुछ दिन बाद उत्तर भारत में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है।