Weather Alerts: MP में सुबह ठण्ड, दिन में राहत, कश्मीर में लगातार बर्फबारी

519

Weather Alerts: MP में सुबह ठण्ड, दिन में राहत, कश्मीर में लगातार बर्फबारी

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

MP में सुबह ठण्ड, दिन में राहत
कश्मीर में लगातार बर्फबारी

मध्यप्रदेश में अभी मौसम के दो रूप रहेंगे। रोज़ सुबह ठण्ड और दिन में गर्मी। लगभर पांच दिन तक ऐसे ही क्रम चलेगा। जिसके बाद आकाश में बादल छाएंगे। उत्तरी भाग में 25 से 28 के मध्य बारिश की सम्भावना है। शेष मध्य प्रदेश में बादल रहेंगे, कहीं-कहीं हो भी सकती है बारिश।

कश्मीर में जबरदस्त बर्फबारी की स्थिति निर्मित हो रही है। लगातार 6 से 7 दिन तक हिमपात की संभावना है। बीच-बीच में राहत मिल सकती है इसका असर लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड तक हो रहा है।

आने वाले दिनों में पंजाब,हरियाणा, दिल्ली और यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावनाएं बन रही है।