Weather Changes in Bhopal: भोपाल में मौसम सुहाना के साथ डरावना भी हुआ,कड़क रही बार-बार बिजली!

419

Weather Changes in Bhopal: भोपाल में मौसम सुहाना के साथ डरावना भी हुआ,कड़क रही बार-बार बिजली!

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज दोपहर मौसम ने एकदम अपना रंग बदल दिया है। दिन में अचानक मौसम बदला और गरज और चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। इससे जहां मौसम सुहाना नजर आया वही लगातार बार-बार बिजली कड़कने से मौसम सुहाना के साथ-साथ डरावना भी हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल के साथ-साथ नर्मदापुरम, जबलपुर और शहडोल में भी मौसम में बदलाव हुआ है और ओले गिरने की आशंका बताई जा रही है। बताया जा रहा है की मौसम का मिजाज अभी 14 अप्रैल तक इसी तरह बना रह सकता है। बेमौसम वर्षा से तपिश से तो राहत मिली है लेकिन दूसरी और किसानों के चेहरे मुरझा रहे हैं क्योंकि उनकी खेतों पर कट कर रखी फसल पर आफत दिखाई दे रही है।

बुधवार को  भोपाल, जबलपुर, नर्मदापुरम, शहडोल संभाग के जिलों में कई स्थानों एवं इंदौर, उज्जैन व ग्वालियर संभाग के कुछ जिलों में वर्षा होने की संभावना है। भोपाल, नर्मदापुरम, शहडोल एवं जबलपुर संभाग के जिलों में ओले भी गिरने के भी आसार हैं।मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार  वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ ईरान के आसपास बना हुआ है। राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है।

मध्य महाराष्ट्र पर भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात मौजूद है। इसके अतिरिक्त दक्षिणी गुजरात से लेकर तमिलनाडु तक एक द्रोणिका बनी हुई है। इन मौसम प्रणालियों के असर से मिल रही नमी के कारण पूर्वी एवं पश्चिमी मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में वर्षा हो रही है।

मौसम का इस तरह का मिजाज अभी तीन दिन तक बना रह सकता है।अरब सागर एवं बंगाल की खाड़ी से नमी मिलने के कारण रुक-रुककर वर्षा का सिलसिला बना हुआ है। उधर, तापमान भी 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना रहने से दोपहर के बाद स्थानीय स्तर पर भी गरज-चमक की स्थिति बनने लगी है। 13 अप्रैल को भी एक तीव्र आवृति वाले पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में पहुंचने की संभावना है। इस वजह से अभी मौसम साफ होने की उम्मीद कम है।

2 BJP Leaders Died: गुना में दो भाजपा नेताओं की दुखद मौत, तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर