Weather Deteriorated : इंदौर में देर रात तेज आंधी, तूफ़ान और पानी, कई जगह ओले गिरे!  

शहर में 300 से ज्यादा लाइनों पर पेड़ गिरे, जिससे बिजली सप्लाय प्रभावित!

782
Weather Deteriorated

Weather Deteriorated : इंदौर में देर रात तेज आंधी, तूफ़ान और पानी, कई जगह ओले गिरे!  

Indore : देर रात करीब एक बजे शहर में मौसम अचानक बदल गया। तेज हवा और आंधी के बाद तेज पानी आया। आंधी के कारण शहर में सैकड़ों पेड़ जड़ से उखड़ गए। शहर के ज्यादातर इलाकों की बिजली गुल हो गई, जो सुबह तक ही आई। 20-25 मिनट चली तेज आंधी के बाद करीब पौन घंटे बारिश हुई।

IMG 20230529 WA0039

आंधी के बाद गिरे बिजली के तारों पर गिरे पेड़ों से बिजली गुल हो गई। पश्चिम क्षेत्र विद्युत कंपनी से मिली जानकारी में मुताबिक, शहर में 300 से ज्यादा लाइनों पर पेड़ गिरे, जिससे बिजली सप्लाय प्रभावित हुई। शहर में 11 केवी लाइन के 85 फीडरों से इस कारण बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई। कई इलाकों में सुबह तक बिजली नहीं आई।

IMG 20230529 WA0037

मौसम बिगड़ने के चलते तेज गति से हवा-आंधी चली। इस दौरान मंजर कुछ इस तरह की शहरवासियों में भय का माहौल पैदा हो गया। आंधी-तूफान चलने से बड़े पेड़ गिर गए। आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। शहर के कुछ हिस्सों से ओले गिरने की सूचनाएं भी मिलती रही। देर रात बिगड़े मौसम के मिजाज ने शहर वासियों को चिंता में डाल दिया। वहीं लगभग 1 से 2 घंटे तक इसी तरह का डरावना मौसम बना रहा।

Also Read: Husband-Wife Will Also Be Able For Free Pilgrimage : विमान से बुजुर्ग पति-पत्नी भी कर सकेंगे नि:शुल्क तीर्थ यात्रा!

IMG 20230529 WA0038

कई विभाग अलर्ट पर

कलेक्टर के निर्देश पर नगर निगम, होमगार्ड और बिजली कंपनी को अलर्ट पर रखा गया है। भारी बारिश और आंधी के चलते किसी भी आपात परिस्थिति के लिए कलेक्टर ने इन विभागों को तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्यवाही के निर्देश दिए। जिला प्रशासन की टीम सतत मॉनिटरिंग कर रही है।

देपालपुर में देर रात भयंकर बवंडर आया। तेज आंधी के साथ बारिश भी हुई। पूरे नगर की बिजली भी गुल हो गई है। तेज आंधी से कई दुकानों और मकानों की चद्दरें उड़ गईं। रतलाम और नागदा में आए तेज आंधी तूफान के बाद इंदौर और आस-पास के क्षेत्रों में भी रात साढ़े बारह के बाद तेज आंधी चली। हवा की तेज रफ्तार से कई पेड़ धराशायी होने की सूचना है और कई इलाकों में बिजली गुल हो गई है। तेज आंधी के बाद बारिश भी शुरू हो गई है।

महाकाल लोक को प्रतिमाएं गिरकर टूटी

रविवार दोपहर अचानक आंधी और तेज बारिश हुई। इससे महाकाल लोक में बनाई गई सप्तऋषि की सात में से 6 प्रतिमाएं नीचे गिरकर टूट गई। एक मूर्ति की गर्दन टूट गई, जबकि दो मूर्तियों के हाथ टूटे हैं। कुछ मूर्तियों के सिर पर क्रेक भी आया है। महाकाल लोक में मूर्तियां गिरने की जानकारी लगते ही शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया और अन्य पदाधिकारी तुरंत महाकाल लोग पहुंचे जहां उन्होंने आरोप लगाया कि इन मूर्तियों के निर्माण में करोड़ों का भ्रष्टाचार हुआ है।

Also Read: Amazing Fraud : ई-कामर्स कंपनियों को ऐसे चपत लगाई, 3 स्टूडेंट पकड़ाए!

घटना के बाद आम श्रद्धालुओं का प्रवेश रोक दिया गया था, हालांकि देर शाम फिर से लोगों को आने दिया गया। तूफान के चलते हुई है जिसमें कुछ लोग पेड़ और घर गिर जाने के चलते मौत का शिकार हुए। वहीं एक कर्मचारी ड्यूटी करते समय करंट लगने से जान गंवा बैठा। गनीमत रही कि महाकाल लोक देखने आए श्रद्धालुओं को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

मौसम का मिजाज

आने वाले दो से तीन दिनों में इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना मौसम वैज्ञानिकों ने जताई है। मौसम बिगड़ने के चलते हवा और आंधी चल सकती है, तो कुछ हिस्सों में हल्की और तेज बारिश का सिलसिला भी देखने मिल सकता है। प्रदेश के कुछ हिस्सों में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ नजर आ रहा है, जहां आंधी और तूफान चलने की सूची अलग-अलग हिस्सों से नुकसान की जानकारी सामने आ रही है।

Also Read: MP के 5 वरिष्ठ IPS अफसर DG रैंक में नहीं पा सकेंगे प्रमोशन,जानिए वजह