Weather of Indore : इंदौर में जून की पहली फुहार, तेज हवाओं और बूंदाबांदी से मौसम बदला!

मानसून की दस्तक, 10 जून के बाद मानसून पहुंचने की संभावना, मौसम विभाग का अनुमान! 

346

Weather of Indore : इंदौर में जून की पहली फुहार, तेज हवाओं और बूंदाबांदी से मौसम बदला!

Indore : शहर में मंगलवार दोपहर को जून महीने की पहली बारिश दर्ज की गई। इससे उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली। मंगलवार को भी रिमझिम फुहारों और करीब 30 मिनट की झमाझम बारिश से मौसम और भी सुहावना हो गया। हालांकि, बारिश के बावजूद उमस पूरी तरह खत्म नहीं हुई, पर तापमान गिर गया।

मौसम विभाग के अनुसार, प्री-मानसून की गतिविधियों का असर इन दिनों इंदौर और आसपास के इलाकों में सक्रिय है। सुबह से आसमान में बादल छाए रहे, दोपहर में तेज धूप और शाम को तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश ने शहर का तापमान गिराया। बीते 24 घंटों में अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री और न्यूनतम 24.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई सुरेंद्रन ने बताया कि प्रदेश में मानसून की एंट्री 10 जून के बाद संभव है। फिलहाल इंदौर में भारी बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन हल्की बारिश और आंधी का सिलसिला 6 जून तक जारी रह सकता है। अब तक 8.1 इंच बारिश प्री-मानसून में दर्ज की जा चुकी है।