Weather Red Alert: इंदौर जिले और संभाग में 16 एवं 17 सितंबर को अतिवृष्टि का रेड अलर्ट,कलेक्टर की अपील- वीकेंड में पर्यटन स्थलों पर न जाएं 

673

Weather Red Alert: इंदौर जिले और संभाग में 16 एवं 17 सितंबर को अतिवृष्टि का रेड अलर्ट,कलेक्टर की अपील- वीकेंड में पर्यटन स्थलों पर न जाएं 

 

इंदौर:इंदौर जिले और संभाग में मौसम विभाग द्वारा 16 एवं 17 सितंबर को अतिवृष्टि का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसे देखते हुए

कलेक्टर ने नागरिकों से वीकेंड में आस-पास के पर्यटन स्थलों पर जाने से बचने की अपील की है।

 

इस संबंध में इंदौर कलेक्टर इलैया राजा की अपील को हम जस का तस दे रहे है:

 

जैसा कि आप सभी को जानकारी है, कि मौसम विभाग ने इंदौर जिला एवं संभाग में दिनांक 16 एवं 17 सितंबर को अतिवृष्टि का रेड अलर्ट जारी किया है।

जिला प्रशासन ने इस हेतु आपदा प्रबंधन संबंधी सभी तैयारियां की हुई हैं एवं जिला प्रशासन किसी भी अप्रत्याशित परिस्थिति से निपटने के लिए सक्षम व तत्पर है।

लगातार भारी बारिश से सभी नदी-नाले पूर पर हैं व आज और कल भी अतिवृष्टि संभावित है।

अतः आप सभी नागरिकों से भी अनुरोध है कि शनिवार, रविवार वीकेंड के दिनों मे इंदौर के आस-पास के पर्यटन स्थलों पर जाने से बचें।

नदी, नालों में पूर, अचानक पानी बढ़ना, बाढ़, फिसलन जैसी स्थितियां बन सकती हैं। ट्रैफ़िक जाम जैसी परिस्थियां भी निर्मित हो सकती हैं।

नदी, नालों, रपटों के ऊपर से पानी बहने के दौरान वाहन निकाले जाने की सूचना प्राप्त होने पर दंडात्मक कार्यवाही भी की जावेगी।

कृपया जीवन की अमूल्यता के दृष्टिगत

सावधान, सजग व सुरक्षित रहें।

धन्यवाद,

*कलेक्टर, इंदौर*