Weather Today:
आज से कश्मीर लद्दाख को घेरेंगे बादल, दो दिन बाद शुरू होगी बारिश
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
अब उत्तरी राज्यों में ठण्ड अपना पहला रौद्र रूप दिखाने जा रही है। आज से जम्मू कश्मीर और लद्दाख में घने बादल छाने लगेंगे। पश्चिमी विक्षोप अभी भारत के शीर्ष पर कायम है जिसके असर से दो दिन बाद कश्मीर में बारिश शुरू हो जाएगी जो हिमपात का रूप ले सकती है। पारा लुढ़ककर 2 degree Celsius पर आ जायेगा जबकि उत्तराखंड में पारा 4 तक पहुँचाने की सम्भावना है। दिल्ली पंजाब, हरियाणा में बादल छाएंगे। आने वाले दिनों में रात में पारा एक डिग्री जबकि दिन में दो डिग्री गिर सकता है। धुंध भी छाएगी।
मध्य प्रदेश में भी रविवार से बादल नज़र आने लगेंगे। एक से दो डिग्री पारा कम हो सकता है।
दक्षिण में तमिलनाडु केरल में आज भी बारिश होगी जबकि बादल कर्नाटक, आंध्रा तक छाये रहेंगे।