Weather Today: जोधपुर जयपुर सहित राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश, यूपी और बिहार के रास्ते MP में मानसून की आवक बरकरार

1686

Weather Today: जोधपुर जयपुर सहित राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश, यूपी और बिहार के रास्ते MP में मानसून की आवक बरकरार

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

मौसम का चक्र भारत में पश्चिम से उत्तर की ओर बढ़ते हुए पूर्व से टर्न लेकर हो रहा है। इसमें एक ओर से जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली और यूपी के रास्ते से राजस्थान को भारी वर्षा का लाभ मिल रहा है, जबकि उत्तर प्रदेश के साथ ही बिहार के रास्ते मध्य प्रदेश में मानसून की चाल बनी हुई है जिसके चलते कहीं हल्की कहीं भारी बारिश हो रही है।

इसका आंशिक लाभ गुजरात को भी मिल रहा है। वहीं पूर्वी मानसून उड़ीसा, छत्तीसगढ़, झारखंड बंगाल, पूर्वी राज्यों सहित महाराष्ट्र और दक्षिणी राज्यों को लाभ दे रहा है।

मध्य प्रदेश में आज उत्तर प्रदेश और बिहार से मानसून का लाभ मिल रहा है जिससे उत्तर, मध्य और पश्चिम भाग में बारिश की संभावना बरकरार है। दोपहर बाद उत्तर पूर्वी मध्य प्रदेश में सामान्य बारिश हो सकती है जबकि पश्चिमी क्षेत्र में रुक-रुक कर रिमझिम जारी रहेगी।