Weather Today: MP में सागर, रीवा, जबलपुर, छतरपुर, सतना, सिंगरौली, दमोह, नरसिंहपुर, मंडला में आज भी भारी बारिश,इंदौर, देवास में मौसम रहेगा खुला

UP में भी तेज बारिश का अंदेशा,दक्षिण राज्यों में आज मानसून बेहद कमजोर

488

Weather Today: MP में सागर, रीवा, जबलपुर, छतरपुर, सतना, सिंगरौली, दमोह, नरसिंहपुर, मंडला में आज भी भारी बारिश,इंदौर, देवास में मौसम रहेगा खुला

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

एक ओर पश्चिमी और दूसरी ओर मानसून की पूर्वी चक्राकार हवाओं के आपसी टकराहट से मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर चल रहा है। वर्षा का यह दौर उत्तर और पूर्व हिस्से में चल रहा है जबकि पश्चिम और दक्षिण हिस्सा बेअसर है। यहां सिर्फ हवाएं चल रहीं है और बादल अपरिचितों सा व्यवहार कर रहे हैं।

 

आज मध्य प्रदेश के उत्तर पूर्वी हिस्से में तूफानी असर है जो चक्रवात के रूप में सागर, रीवा, जबलपुर, छतरपुर, सतना, सिंगरौली, दमोह, नरसिंहपुर, मंडला आदि इलाकों में भारी से भारी बारिश कर सकता है। असर भोपाल, गुना, ग्वालियर आदि तक फैल सकता है। इसके असर से पश्चिमी हिस्से तक मानसून बेअसर है। आज इंदौर, देवास सहित दक्षिण पश्चिम हिस्से में मौसम लगभग खुला रहेगा। लेकिन कल से उत्तर पश्चिमी के बादलों का रुख इंदौर उज्जैन बेल्ट में भी वर्षा कर सकता है।

यूपी में भी तेज बारिश का अंदेशा है वहीं उत्तर पूर्वी राज्यों में भी बारिश हो सकती है। बंगाल की खाड़ी में मानसून सक्रिय हो रहा है। दक्षिण राज्यों में आज मानसून बेहद कमजोर रहेगा।