
Weather Today: मानसून अब UP से राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली की ओर, MP के उत्तर-पूर्व में आज भारी वर्षा, बादल भोपाल, ग्वालियर में बरसेंगे
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
मानसून का आज उत्तर प्रदेश से राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली की तरफ रुख हो गया है। जबकि उत्तर -पूर्व से बादल मुड़कर पहले की तरह ओडिसा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड और तेलंगाना की ओर बह रहे हैं। आज यूपी में घनघोर बारिश होगी। बिहार में सामान्य, बारिश, राजस्थान के पूर्वी इलाकों सहित जयपुर में भारी वर्षा होगी। दिल्ली में अधिकतम तापमान 30 डिग्री तक हो जायेगा। लद्दाख, कश्मीर में मौसम सामान्य रहेगा।
मध्य प्रदेश में आज यूपी से बादल भोपाल, ग्वालियर बरसेंगे। इंदौर – जबलपुर बेल्ट में हलकी से सामान्य वर्षा संभावित है। महाराष्ट्र सहित दक्षिण राज्यों में बारिश कम रहेगी।





