Weather Today: उत्तर भारत को हल्की राहत, 2 आसमानी चक्रवात का असर अब उत्तर पूर्वी राज्यों में, MP में जल्दी ही भारी बारिश

453

Weather Today: उत्तर भारत को हल्की राहत, 2 आसमानी चक्रवात का असर अब उत्तर पूर्वी राज्यों में, MP में जल्दी ही भारी बारिश

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

भारत के उत्तर पूर्व के शीर्ष पर चीन में आगे बढ़ रहा है चक्रवात का असर अब उत्तर भारत में कमजोर हो जाएगा, लेकिन उत्तर – पूर्व भारत के राज्यों को असर करेगा। सैटेलाइट का ताजा आकलन बता रहा है कि पश्चिमी बादलों का एक जत्था अरब सागर से होते हुए कश्मीर से लद्दाख की ओर बढ़ रहा है जिससे लगता है कश्मीर में आज अच्छी बारिश होगी अलावा हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पिछले दो दिन की अपेक्षाकृत आज असर कम रहेगा, बारिश खंड-खंड में होगी। उत्तर प्रदेश और बिहार में भी यही क्रम चलेगा। लेकिन असम अरुणाचल मेघालय सिक्किम आदि राज्यों में आज भारी बारिश के आसार है।

 

भारत के पूर्वी दिशा में मनीला और फिलीपींस के समुद्र में दो चक्रवात सक्रिय है जो भारत की ओर ही बढ़ रहे हैं अगले 4 दिन में जब यह वियतनाम और हांगकांग के नजदीक होंगे, तब भारत के पूर्वी राज्यों को बारिश का लाभ मिलने लगेगा इससे उड़ीसा छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र मध्य प्रदेश तेलंगाना में अच्छी बारिश के आसार बढ़ेंगे।

 

मध्य प्रदेश में आज हल्के बादल छाए रहेंगे टुकड़े टुकड़ों में हल्की बारिश हो सकती है अधिकतम तापमान में कम ज्यादा असर देखा जाएगा। लेकिन छत्तीसगढ़ उड़ीसा और महाराष्ट्र तथा तेलंगाना में कर्नाटक में आज बारिश कई जगह हो सकेगी।