Weather Update: 2 तूफानों ने मौसम पलटाया, उत्तराखंड, दिल्ली और दक्षिणी राज्यों में बारिश

349

Weather Update: 2 तूफानों ने मौसम पलटाया, उत्तराखंड, दिल्ली और दक्षिणी राज्यों में बारिश

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

गुजरात से अरब सागर की ओर खिसक रहे तूफान हवाओं का असर राजस्थान से

उत्तराखंड तक फैला है। इससे राजस्थान के कुछ इलाकों सहित दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड में कई जगह बारिश की संभावना है। दिल्ली में तापमान में कमी आएगी, लेकिन रात में तापमान में हल्का उतार आएगा।

कुछ दिनों से शांत रहे उत्तराखंड के नैनीताल, अल्मोड़ा, सोमेश्वर, हल्द्वानी, रानीखेत में बारिश की संभावना है। गुजरात, महाराष्ट्र में बादल मंडराएंगे।

दूसरी ओर बुआलोई चक्रवात आज भारत के उत्तर -पूर्व में म्यांमार पहुंच गया है। यहां माण्डले में इसका आज दोपहर में बिखराव होगा। इसके असर से असम, अरुणाचल, मिजोरम, नागालैंड आदि में आज से बारिश होगी। इसके असर से बंगाल की खाड़ी में हवाएं चक्रवाती हो रहीं है जिससे तमिलनाडु, आंध्रा में भारी बारिश के संकेत हैं। तेलंगाना, कर्नाटक और केरल में भी असर होगा।

मध्य प्रदेश में आज हल्के बादल छाए रहेंगे। लेकिन प्रदेश में बुआलोई तूफान का असर होना बाकी है। इस सप्ताह बारिश होगी, ग्वालियर बेल्ट जबलपुर में आज या कल से और 2 अक्टूबर से इंदौर, भोपाल में होगी।