
Weather Update: भारत में 3- 4 सिस्टम सक्रिय, UP से लेकर हिमाचल तक भारी बारिश, MP में शाम को हल्की बारिश की संभावना
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
मौसम का रुख बदलते जा रहा है। भारत में एक साथ तीन से चार सिस्टम सक्रिय हैं। इसमें चीन तक फैल चुका बादलों का बवंडर भारत में अब उत्तर प्रदेश से हिमाचल प्रदेश तक फैल रहा है। आज बिहार में सामान्य बारिश की संभावना है जबकि उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में भारी बारिश की आज भी संभावना बनी रहेगी।
बवंडर का असर भारत के पूर्वी राज्यों में भी होगा जहां पर बंगाल, झारखंड में बारिश की संभावना रहेगी। हल्का असर छत्तीसगढ़ तक रहेगा। इधर दक्षिण भारत में भी केरल के पास बादलों का एक सिस्टम सक्रिय है जिसके चलते केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में आज अच्छी बारिश की संभावना है।
मध्य प्रदेश में अभी मानसून अगले तीन से चार दिन तक कमजोर स्थिति में रहेगा। दोपहर बाद बादलों का घेरा कहीं-कहीं बूंदाबांदी से लेकर हल्की बारिश कर सकता है। धूप खिलेगी और धूप छांव का खेल भी चलता रहेगा। लेकिन उत्तरी भाग में ग्वालियर,भिंड, मुरैना, शिवपुरी आदि में बारिश की संभावना रहेगी। यहां पर ऊपरी हवाओं से बहकर आ रहे बादलों का लाभ मिलेगा।





