Weather Update: भारत के आसपास 3 चक्रवाती घेरे, उत्तर – पूर्व और दक्षिण – पूर्व राज्यों में भारी बारिश, MP के उत्तर -पूर्व में बारिश

925

Weather Update: भारत के आसपास 3 चक्रवाती घेरे, उत्तर – पूर्व और दक्षिण – पूर्व राज्यों में भारी बारिश, MP के उत्तर -पूर्व में बारिश

 

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

अक्टूबर की शुरुवात में भी भारत के कई राज्य तूफानी हवाओं और चक्रवाती घेरों की जकड़ में है। भारत के पश्चिम में गुजरात के पास और दक्षिण में आंध्रा के पास दो चक्रवात बने हुए हैं जबकि तीसरा चक्रवात बुआलोई बिखरने के बाद चीन की ओर लौटते हुए भारत के उत्तर -पूर्वी राज्यों में भारी बारिश कर रहा है।

 

आज अरुणाचल, आसाम, मेघालय, नागालैंड, त्रिपुरा में भारी बारिश होगी। इसके अलावा बांग्लादेश में भारी बारिश के साथ पश्चिमी बंगाल, मिजोरम में भी बारिश का असर होगा।

 

दक्षिण दिशा में आंध्रा, तमिलनाडु में तूफानी बारिश होगी। आंशिक असर कर्नाटक और केरल में होगा। हल्का असर तेलंगाना में पड़ेगा।

 

गुजरात के पास अरब सागर में सक्रिय चक्रवात से पोरबंदर, जूनागढ़ में बारिश होगी। अन्य स्थानों पर भी अनायास बारिश की संभावना रहेगी। इसके उत्तरी प्रभाव से राजस्थान, दिल्ली और यूपी में भी बारिश होगी।

 

मध्य प्रदेश दो पाटों के बीच रहेगा। ग्वालियर, भिंड, मुरैना, शिवपुरी, गुना, विदिशा, आदि में बारिश होगी। इसका कारण पश्चिम से उत्तर की ओर जाते हुए बादल होंगे जबकि पूर्व से आने वाले बादल रीवा, जबलपुर, कटनी, दमोह में बारिश करेंगे। पश्चिमी भाग में बादल छाएंगे। दोपहर बाद हल्की बारिश की संभावना रहेगी। इंदौर में कल से बारिश की संभावना बनेगी, इंदौर भोपाल में शनिवार, रविवार और सोमवार को अच्छी बारिश हो सकती है।

उत्तर भारत के जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी बादलों की लहर उतर रही है जिससे कई जगह बारिश की संभावना रहेगी।