Weather Update: दित्वाह के असर से 3 राज्य प्रभावित,चेन्नई, वेल्लोर, तिरुपति, नेल्लौर में बारिश का अंदेशा, MP में ग्वालियर, जबलपुर में आज रात से शीत लहर

286

Weather Update: दित्वाह के असर से 3 राज्य प्रभावित,चेन्नई, वेल्लोर, तिरुपति, नेल्लौर में बारिश का अंदेशा, MP में ग्वालियर, जबलपुर में आज रात से शीत लहर

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

पश्चिमी विक्षोभ के चलते मध्य प्रदेश में शीत लहर का प्रकोप आज रात से तेज असर करेगा। पूर्वी हिस्से जबलपुर आदि में न्यूनतम तापमान 7/8 डिग्री तक जा सकता है वहीं ग्वालियर में 8/9 डिग्री होगा। भोपाल, इंदौर में 10/11 डिग्री हो सकता है। अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री के बीच चलेगा। प्रदेश में 10 दिसंबर के बाद ही ठंड से राहत मिल सकेगी।

पश्चिमी विक्षोभ से जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल, उत्तराखंड में ठंड का प्रकोप रहेगा। कल से बादल छाएंगे, शीत लहर चलेगी, लेह में न्यूनतम तापमान माइनस 18, अधिकतम 10, श्रीनगर में माइनस 6, अधिकतम 14, शिमला में न्यूनतम 2, अधिकतम 10 डिग्री होगा। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, यूपी भी ठंड के असर में रहेंगे।

दित्वाह चक्रवात का टुकड़ों में फैलाव भरी बारिश तमिलनाडु के पूर्वी, आंध्र प्रदेश, पूर्व और दक्षिण में खास असर देकर भारी बारिश कर रहा है। आंशिक असर केरल, उड़ीसा तक है। चेन्नई, वेल्लोर, तिरुपति, नेल्लौर, कुडलुरू में भारी बारिश का अंदेशा है।