Weather Update: MP में आज से 4 दिन बादल,बारिश,धुंध का मौसम, उत्तर भारत में 7 दिन बारिश, बर्फबारी नहीं

307

Weather Update: MP में आज से 4 दिन बादल,बारिश,धुंध का मौसम, उत्तर भारत में 7 दिन बारिश, बर्फबारी नहीं

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

मध्य प्रदेश में अगले 4 दिन तक बादल, बारिश और धुंध की स्थिति छाई रहेगी। संभावना बारिश की आज भी है। खासकर मध्य क्षेत्र में बादलों का काफी जमाव है। 27 और 28 दिसंबर को मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना प्रबल रहेगी। 29 दिसंबर से मौसम साफ हो जाएगा। इस बीच तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। 27 दिसंबर को कई जगह ओलो की बारिश हो सकती है।

उत्तर भारत में अभी बर्फबारी और बारिश के आसार नहीं है। पहाड़ी इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बर्फबारी हो सकती है लेकिन ठंड का मौसम शीत लहर के साथ रहेगा। मध्य प्रदेश से बादलों का जत्था उत्तर प्रदेश के पूर्वी भाग और बिहार से होकर गुजर रहा है, जबकि राजस्थान में आज आधे ऊपरी भाग में घना कोहरा छाया रहेगा जो दोपहर बाद हट पाएगा।

इधर दक्षिण में चेन्नई के पास अधूरा चक्रवात बारिश की संभावना पैदा कर रहा है इससे उत्पन्न बादलों का घेरा आंध्र प्रदेश तेलंगाना छत्तीसगढ़ उड़ीसा और बंगाल तक फैला हुआ है अधूरा चक्रवात अभी भी 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से घूम रहा है।

*चित्र की रेखाएं*
———————
लाल रंग – पूर्वी दिशा में बादलों की
आसमानी रंग – पश्चिमी हवाओं संग बादलों की
धूसर (ग्रे) रंग – धुंध की