Weather Update; MP में 15 दिनों में न्यूनतम तापमान में 8 से 9 डिग्री उछाल,उत्तर भारत में 15 मार्च तक बारिश- बर्फबारी का आलम

394

Weather Update; MP में 15 दिनों में न्यूनतम तापमान में 8 से 9 डिग्री उछाल,उत्तर भारत में 15 मार्च तक बारिश- बर्फबारी का आलम

भारत के उत्तरी पहाड़ी राज्यों में अगले 15 मार्च तक पश्चिम दिशा से आ रहे बादलों के कारण बारिश और बर्फबारी का आलम बना रहेगा । इसके बाद भी अप्रैल के पहले सप्ताह तक रुक-रुक के कभी मौसम खुला रहेगा तो कभी बारिश की संभावना बनी रहेगी। पहाड़ी राज्यों में बर्फ गिरने के कारण हरियाणा, दिल्ली, यूपी तक मौसम के तापमान में उतार चढ़ाव आते रहेंगे। 10 मार्च के बाद दिल्ली के तापमान में वृद्धि होना शुरू हो जाएगी।

आज पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तरी राजस्थान में बादलों के कारण बारिश की संभावना बनी रहेगी।

मध्य प्रदेश में अब धीरे धीरे तापमान में वृद्धि होती जाएगी। अगले 15 दिनों में न्यूनतम तापमान में 8 से 9 डिग्री उछाल आएगा जबकि अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री उछाल आ सकता है।

दक्षिण महासागर में बादलों में उथल-पुथल जारी है यहां एक चक्रवात के कारण यह स्थिति बन रही है। अगले एक सप्ताह में दक्षिण भारत में बादलों का आवागमन शुरू होगा। केरल में बारिश के आसार रहेंगे जबकि तमिलनाडु में बादल छाएंगे।