Weather Update: बंगाल की खाड़ी में बादलों का जमाव,MP में 15 और 16 सितंबर को भारी बारिश के आसार 

2887

Weather Update: बंगाल की खाड़ी में बादलों का जमाव,MP में 15 और 16 सितंबर को भारी बारिश के आसार 

दिनेश सोलंकी की रिपोर्ट 

भारत की उत्तर पूर्वी दिशा से बादलों का आगमन जारी है जो पूर्वी राज्यों को भीगा रहे हैं। साथ ही बंगाल की खाड़ी में आकर बादलों का समूह जमा होकर मध्य प्रदेश, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, सहित दक्षिणी राज्यों की ओर चाल बना रहा है।

अगले 48 से 72 घंटे में मध्य प्रदेश में कई स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है जबकि आज से ही पूर्वी इलाकों में बारिश हो सकती है। शेष स्थानों पर बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं हल्की बारिश संभावित है।

 

राजस्थान और गुजरात के कुछ हिस्सों में बादलों की आवाजाही जारी रहेगी। पंजाब में गर्मी तेज रहेगी। कश्मीर में कहीं-कहीं बादल छाएंगे, लेकिन गर्मी का आलम रहेगा। हिमाचल प्रदेश में बादल रहेंगे। यहां बारिश की संभावना बनी रहेगी। मुंबई में अगले 24 से 36 घंटे में बारिश हो सकती है।