Weather Update: पिछले 24 घंटे से सक्रिय चक्रवात बढ़ चला अरब सागर की ओर, MP में बारिश की संभावना बनी रहेगी
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
महाराष्ट्र के पास पिछले 24 घंटे से सक्रिय चक्रवात अब अरब सागर की ओर बढ़ चुका है लेकिन उसके प्रभाव से बादलों का बहाव गुजरात और मध्य प्रदेश की ओर बना हुआ है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में पूर्व दिशा से आ रहे बादलों का प्रभाव भारत के दक्षिणी राज्यों में बढ़ रहा है। आज भी तमिलनाडु आंध्र प्रदेश कर्नाटक और केरल में भारी बारिश की संभावना रहेगी।
मध्य प्रदेश में अभी भी बादलों का बहाव गुजरात से आकर पूर्व की ओर बह रहा है इसलिए संभावना आज भी बारिश की बनी रहेगी। बादल गहरे रूप से प्रदेश में छाए रहेंगे खासकर उत्तरी भाग को छोड़कर।