Weather Update: UP के बाद अब MP में 11 और 12 अप्रैल को बारिश की संभावना,14 अप्रैल से गर्मी फिर उफान पर आएगी!

जाने क्या रहेगा इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर का तापमान

268

Weather Update: UP के बाद अब MP में 11 और 12 अप्रैल को बारिश की संभावना,14 अप्रैल से गर्मी फिर उफान पर आएगी!

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

Weather Update: UP के बाद अब MP में 11 और 12 अप्रैल को बारिश की संभावना बढ़ गई है।

पश्चिमी हवाओं के साथ आ रहे बादल भारत की उत्तरी पहाड़ी राज्यों को बारिश और बर्फबारी से भिगोते हुए अब उत्तर प्रदेश पहुंचे हैं। यूपी में आज कई स्थानों पर बारिश होगी। बादल उत्तर प्रदेश से पूर्व और मध्य दिशा में बढ़ रहे हैं जिससे मध्य प्रदेश में भी 11 और 12 को कुछ स्थानों पर हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है।

अगले तीन दिन गर्मी में हल्की राहत मिलेगी लेकिन 14 अप्रैल से गर्मी फिर उफान पर आएगी। अगले 10 दिनों में ग्वालियर, भोपाल में अधिकतम तापमान 44/45, इंदौर में 43 और जबलपुर में 44 डिग्री तक जा सकता है।

 

अगले सप्ताह से महाराष्ट्र में भी गर्मी रंग दिखाएंगी। खासकर पूर्वी हिस्से में इसका खासा प्रभाव रहेगा। नागपुर में 47 डिग्री, परभणी में 46 डिग्री तापमान जा सकता है।

इधर दक्षिण दिशा में महासागर क्षेत्र में बादलों का बहाव दक्षिण से पूर्व की ओर होने से केरल, तमिलनाडु से ये बंगाल की खाड़ी में टर्न ले रहे हैं। यहां खाड़ी में चक्रवात कमजोर होकर तेज हवाओं से बेबस होकर उत्तर के बजाय पूर्व दिशा से लौट रहा है इससे भारत के पूर्वी राज्यों में होने वाला संभावित असर धूमिल हो गया है।