Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ का एक और धमाका अगले 36 से 48 घंटे के बीच,उत्तरी राज्यों में होगी जबरदस्त बर्फबारी और बारिश!

MP में अगले सप्ताह से तापमान में आएगी थोड़ी गिरावट, प्रदेश में बादल छाए रहेंगे अभी और कुछ दिन!

1618

Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ का एक और धमाका अगले 36 से 48 घंटे के बीच,उत्तरी राज्यों में होगी जबरदस्त बर्फबारी और बारिश!

 

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

पश्चिमी विक्षोभ का असर आज लद्दाख, कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, में बादल और बारिश के संग दिखाई देगा। बादलों का असर हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तराखंड तक रहेगा। इसी के साथ ही पश्चिमी विक्षोभ का एक और धमाका अगले 36 घंटे से 48 घंटे के बीच फिर होगा। 26 – 27 मार्च से 31 मार्च तक उत्तरी पहाड़ी राज्यों में जबरदस्त बर्फबारी और बारिश की संभावना रहेगी। असर हिमाचल प्रदेश तक रहेगा जहां माह के अंत में बारिश होगी।

 

मध्य प्रदेश में तापमान में अभी लगातार उछाल आएगा। बादल भी रविवार को दिनभर छाए रहेंगे और यूं बादलों का आना-जाना माह के अंत तक बना रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के साथ-साथ साउथ अफ्रीका से आ रहे बादलों का मिलन होने से 1 अप्रैल से मध्य प्रदेश के तापमान में गिरावट भी आ सकती है। अधिकतम तापमान 39 से गिरकर 32 डिग्री तक जा सकता है। इसी के साथ ही न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकेगी।