Weather Update: ठण्ड का लुत्फ़ उठा सकते हैं कश्मीर, शिमला और उत्तराखंड में

542

Weather Update: ठण्ड का लुत्फ़ उठा सकते हैं कश्मीर, शिमला और उत्तराखंड में

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

इन दिनों केवल उत्तर भारत में ठण्ड का मज़ा घुमक्कड़ स्थानों पर तीन राज्यों कश्मीर, हिमांचल और उत्तराखंड में लिया जा सकता है। कश्मीर में दिन का पारा 9 से 11 डिग्री तो रात का माइनस 2 चल रहा है जबकि हिमांचल में पारा दिन का 13 /14 और रात का 1 से 2 के बीच है। इसी प्रकार उत्तराखंड के देहरादून में दिन में 15 /16 और रात में 3 से 4 डिग्री के बीच चल रहा है।

मध्य प्रदेश में ग्वालियर को छोड़ इंदौर, भोपाल में गर्मी का असर अब बढ़ने लगेगा। कारण है की दक्षिण पूर्वी हवाओं का असर। इसके चलते पश्चिमी हवाओं का असर भारत के उत्तर को छोड़कर मध्य भाग को नहीं मिल पा रहा है। मुंबई में अधिकतम पारा 31/32 तो रात का पारा 22/ 23 तक चल रहा है। बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवात सक्रिय है जिसका रुख म्यांमार और चायना की ओर है।