Weather Update: MP में आज कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना,देश के कई हिस्सों में बारिश का कहर

पूर्व दिशा से मानसून का आना निरंतर जारी

826
पूर्व दिशा से मानसून का आना निरंतर जारी

Weather Update: MP में आज कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना,देश के कई हिस्सों में बारिश का कहर

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

मध्य प्रदेश में आज भी कई स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है, खासकर प्रदेश के उत्तर पूर्व से लेकर मध्य तक अच्छी बारिश हो सकती है। पश्चिमी भाग में भी बादल छाए हैं जहां कहीं कहीं तेज बारिश हो रही है।

पश्चिमी बादलों का असर अभी भी उत्तर से पूर्व और पूर्व से मध्य, दक्षिण, पश्चिम की ओर चल रहा है। इस क्रिया से कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़, झारखंड, उड़ीसा, गुजरात, महाराष्ट्र सहित दक्षिण राज्यों में बारिश निरंतर जारी है। इसी के साथ ही पूर्व दिशा से आ रहे मानसूनी बादलों का भी मिश्रण समाया हुआ है।

चाइना के पास दो चक्रवर्ती भंवर के कारण भी मानसून का रुख भारत की ओर है। जिसके कारण दक्षिणी भाग वर्षा से प्रभावित हो रहे हैं।