Weather Update: मध्य प्रदेश में आज भारी बारिश की संभावना, भारत के दक्षिण पूर्वी दिशा में नए चक्रवात

भारत के दक्षिण पूर्व राज्यों में छाया मानसून

2411
भारत के दक्षिण पूर्व राज्यों में छाया मानसून

Weather Update: मध्य प्रदेश में आज भारी बारिश की संभावना,
भारत के दक्षिण पूर्वी दिशा में नए चक्रवात

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश से बादलों का जखीरा मध्य प्रदेश के दतिया, ग्वालियर, शिवपुरी, टीकमगढ़, निवाडी से प्रवेश कर भोपाल की ओर बढ़ रहा है इन इलाकों में जोरदार वर्षा होने की संभावना है। दोपहर बाद इंदौर, झाबुआ, धार, रतलाम, उज्जैन, देवास आदि इलाकों में भी बारिश होने की संभावना है।

भारत के पूर्वी राज्यों में भारी बारिश के साथ बादल टर्न लेकर झारखंड, बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़, ओडिशा के रास्ते तेलंगाना, महाराष्ट्र की ओर बढ़ रहे हैं जबकि पूर्व दिशा से भी मानसून दक्षिण राज्यों में फैला हुआ है। उत्तरी राज्यों के अलावा महाराष्ट्र में भी आज बारिश की संभावना है।

उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ के चक्राकार होने से बादल उत्तर से दक्षिण की ओर भी उतर रहे हैं जिससे हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पूर्वी राजस्थान में बारिश की संभावना रहेगी।

भारत के दक्षिण दिशा में फिलीपींस के पास नए चक्रवात का उदय हुआ है, जिसका रुख अभी भारत के दक्षिण महासागर की ओर है। यह अभी प्रारंभिक अवस्था में है पूर्ण आकार लेगा या नहीं लेगा, अभी यह निश्चित नहीं है। इसकी सही दिशा की स्थिति अगले कुछ दिनों में स्पष्ट हो जाएगी।