Weather Update: मध्यप्रदेश में कई स्थानों पर बारिश की संभावना

भारत के पूर्वी समुद्र में चक्रवात का संकेत,कई राज्यों में अगले 7 दिनों तक छाए रहेंगे बादल

578

Weather Update: मध्यप्रदेश में कई स्थानों पर बारिश की संभावना

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

भारत में पश्चिम और दक्षिण दिशा से बादलों का आवागमन रहा है, जिसके चलते महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड इन राज्यों से बादल गुजर रहे हैं। अगले 7 दिनों तक भारत के इन राज्यों में बादलों का आना जाना जारी रह सकता है।

मध्यप्रदेश में दक्षिण पश्चिम से बादलों का तेज प्रवाह बना हुआ है जिसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में छिटपुट बारिश से लेकर तेज बारिश की संभावना बन रही है इससे दिन के तापमान में हल्का उतार आ रहा है। प्रदेश में भी बादलों का आवागमन अगले 10 दिन तक रहने की संभावना है।

भारत के दक्षिण पूर्वी समुद्र में नए चक्रवात का संकेत मिला है। इसका केंद्र अभी इंडोनेशिया में है। चक्रवात यदि आकार लेता है तो इसकी चाल दक्षिण भारत की ओर हो सकती है।