Weather Update: MP सहित उत्तर भारत में कई स्थानों पर बारिश की संभावना, 4 दिन बाद दिल्ली में न्यूनतम पारे में फिर गिरावट आएगी!

1098

Weather Update: MP सहित उत्तर भारत में कई स्थानों पर बारिश की संभावना, 4 दिन बाद दिल्ली में न्यूनतम पारे में फिर गिरावट आएगी!

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

पश्चिमी विक्षोभ की एक लहर भारत में राजस्थान से और दूसरी उत्तरी राज्यों से होकर गुजर रही है। आज कश्मीर लद्दाख हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बारिश की संभावना रहेगी। कुछ जगह पर बर्फबारी भी होगी। हवाएं तेज रहेंगी, ठंड का प्रकोप रहेगा।

पश्चिम दिशा का एक और विक्षोभ राजस्थान के मार्फत घुसा है जिससे राजस्थान उत्तर प्रदेश,दिल्ली, हरियाणा आदि में बारिश की संभावना रहेगी। चार दिन बाद दिल्ली में फिर से न्यूनतम पारे में गिरावट आएगी।

अरब देश की ओर से होता हुआ पश्चिमी विक्षोभ मध्य प्रदेश के उत्तरी भाग को प्रभावित करेगा। जहां ग्वालियर, भिंड, मुरैना, शिवपुरी आदि इलाकों में आज बारिश की संभावना रहेगी। प्रदेश के उत्तरी भाग में ठंड का असर अभी बना रहेगा जबकि भोपाल इंदौर जबलपुर झोन में गुरुवार से दिन के तापमान में गिरावट आएगी और रात के तापमान में उतार-चढ़ाव चलता रहेगा।

दक्षिण भारत में बादलों का आना-जाना बना रहेगा लेकिन बारिश की कहीं भी संभावना नहीं रहेगी।