Weather Update: ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में अगले 36 घंटे में बारिश की संभावना, अगले सप्ताह MP के कई हिस्सों में बारिश!

कश्मीर, हिमाचल,उत्तराखंड में आज भारी बारिश और हिमपात, अगले सप्ताह तक मुंबई में तेज होगी गर्मी!

2385

Weather Update: ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में अगले 36 घंटे में बारिश की संभावना, अगले सप्ताह MP के कई हिस्सों में बारिश!

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर भारत में अगले दो-तीन दिन और रहेगा इसके बाद 10 दिन का गैप देखकर एक बार फिर पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसका असर मध्य प्रदेश तक रहेगा। उत्तर भारत में आज और कल कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना बनेगी। पंजाब,दिल्ली,हरियाणा, उत्तराखंड में भी इसका असर होगा।
राजस्थान के उत्तर और मध्य भाग में भी बारिश की संभावना बनेगी। पश्चिमी विक्षोभ का एक हिस्सा राजस्थान से पंजाब हरियाणा की ओर बढ़ेगा। उत्तर भारत में आज कोहरा बहुत कम नजर आएगा।

मध्य प्रदेश के ग्वालियर और आसपास के इलाकों में अगले 36 से 48 घंटे में बारिश की संभावना तेज है। ग्वालियर में ठंड का खासा असर रहेगा। अगले सप्ताह ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर आदि इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के चलते कई जगह बारिश होने की संभावना बनेगी। फरवरी महीने में प्रदेश में तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा।

मुंबई में गर्मी अपना असर दिखाने लगी है। तापमान में उछाल यहां आ रहा है। अगले सप्ताह तक अधिकतम तापमान 30 से 33 डिग्री तक पहुंच सकता है।