Weather Update: MP में अगले 3 दिनों तक बारिश की संभावना,दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड, UP, बिहार में भी भारी बारिश के आसार

886

Weather Update: MP में अगले 3 दिनों तक बारिश की संभावना,दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड, UP, बिहार में भी भारी बारिश के आसार

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

भारत में इस समय उत्तर पूर्वी बादलों का बवंडर अब अपना आकार बड़ा कर पूर्व से पश्चिम और पूर्व से दक्षिण की ओर चलने लगा है। इसकी चपेट में मुख्य रूप से पूर्वी राज्यों समेत बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड चपेट में है जहां पर कई जगह भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। पूर्वी दिशा के बादल भारत के मध्य और दक्षिण भाग में भी पहुंच रहे हैं, जहां पर अगले 24 घंटे में बारिश की संभावना है।

आज दिल्ली हरियाणा और उत्तराखंड में कई जगह भारी से भारी बारिश हो सकती है। हिमाचल प्रदेश में भी बारिश की संभावना रहेगी।

मध्य प्रदेश में भी बादलों का असर है। उत्तर पूर्व के बदले मध्य प्रदेश को भी आधे से ज्यादा घेरे हुए हैं, अगले तीन दिन तक मौसम ऐसा ही बने रहने की संभावना है। ज्यादातर भारी बारिश पूर्वी हिस्से सहित भोपाल, ग्वालियर में हो सकती है। इंदौर जबलपुर आदि क्षेत्रों में भी बारिश की संभावना बनी रहेगी।