Weather Update: अगले 48 घंटों में मुंबई सहित MP के निमाड़ – मालवा क्षेत्र में बारिश की सम्भावना

1590

Weather Update: अगले 48 घंटों में मुंबई सहित MP के निमाड़ – मालवा क्षेत्र में बारिश की सम्भावना

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

पश्चिमी विक्षोभ अगले 36 घंटों में भारत के उत्तरी पहाड़ी इलाकों में एक बार असर दिखायेगा जिससे कश्मीर में बारिश, लद्दाख में बर्फ़बारी हो सकती है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में बादल छाएंगे, कहीं कहीं बिजली कड़कने के साथ बारिश हो सकती है। आज भी उत्तरी राजस्थान, पंजाब, हिमाचल और कश्मीर में बारिश की सम्भावना रहेगी।

मध्य प्रदेश में यूँ तो मौसम साफ़ रहेगा लेकिन बादलों के छाने का क्रम भी हल्का चलता रहेगा। अगले 48 घंटों में मुंबई के रस्ते मध्य प्रदेश के निमाड़ मालवा में बादल आएंगे जिससे इन इलाकों में बारिश की सम्भावना रहेगी। प्रदेश में 1 से 5 मई के बीच भी बादल डेरा डालेंगे। प्रदेश में अधिकतम तापमान 37 से 39 डिग्री के बीच रहेगा।

इधर महाराष्ट्र से चल रहे बादल तेलंगाना, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, ओडिसा, बंगाल, बिहार के रस्ते उत्तर-पूर्व से बाहर हो रहे हैं।