Weather Update: पूर्वी राज्यों में धुंआधार बारिश की संभावना,MP में हल्के बादल दिखाई देंगे

ठंड का आगाज जल्दी ही होने की संभावना

406

Weather Update: पूर्वी राज्यों में धुंआधार बारिश की संभावना,MP में हल्के बादल दिखाई देंगे

दिनेश सोलंकी की रिपोर्ट

संपूर्ण भारत से अब बादलों का असर खासकर उत्तर पूर्व में सीमित रह गया है। भारत के उत्तर पूर्वी राज्यों में गोलाकार और चक्राकार बादलों का घेरा अभी भी असामान्य हालात पैदा कर रहा है। संभावना है आज असम, अरुणाचल, मेघालय, सिक्किम, नागालैंड, मणिपुर में भारी तूफानी बारिश का कहर रहेगा जिसका असर पूर्वी बिहार, झारखंड तथा पश्चिम बंगाल तक रह सकता है।

पूर्वी राज्यों के प्रभाव से बादलों आ असर मध्य प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में भी रहेगा। इसके अलावा दक्षिण पश्चिम हिस्से में दोपहर बाद बादल दिखाई देंगे।

इधर दक्षिण राज्यों में भी अगले दो दिनों में बादलों का आवागमन तेज हो सकता है क्योंकि भारत के दक्षिण पूर्व समुद्रीय हिस्से में एक साथ दो दो चक्रवात सक्रिय है जो आनेवाले दिनों में बारिश की संभावनाएं पैदा कर सकते हैं।

अगले कुछ ही दिनों में उत्तर भारत में ठंड का असर शुरू हो सकता है, क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। हालांकि अभी हवाएं भारत में आकर शीर्ष से गुजर रही हैं इस कारण असर बेहद कम है। जैसे ही पश्चिमी हवाएं थोड़ी नीचे की ओर होंगी तब उत्तर भारत में बारिश और बर्फबारी से ठंड का असर शुरू हो जाएगा।