
Weather Update: UP, बिहार में भारी बारिश के आसार,महाराष्ट्र, उड़ीसा सहित दक्षिण राज्यों में भी बारिश,MP में भी बारिश की संभावना
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
उत्तर भारत के शीर्ष पर बादल घुमावदार स्थिति में है याने चक्रवात की शकल में हैं। ये चक्राकार स्थिति तजाकिस्तान से लेकर चाइना तक है, वहीं दूसरी चक्राकार स्थिति चाइना के पूर्व से वियतनाम, थाईलैंड से घूमकर बंगाल की खाड़ी तक है। वहीं खाड़ी में जमा बादल भारत के उड़ीसा से दक्षिण राज्यों तक फैलते हुए अरब सागर में जा रहे हैं। इस तरह दो भागों में हवाओं का प्रवाह पश्चिम से पूर्व (उत्तर -पूर्व) और पूर्व से पश्चिम (दक्षिण -पश्चिम) की ओर बना हुआ है।
उक्त हवाओं के प्रवाह से उत्तर में आज लद्दाख में बर्फबारी बनी रहेगी। जम्मू कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान (दक्षिण भाग छोड़कर) में रुक रुक कर बारिश होगी। यूपी और बिहार में भारी बारिश का अंदेशा है, अलावा असम, अरुणाचल, मेघालय में बहुत भारी बारिश हो सकती है।
मध्य प्रदेश में उत्तर – पश्चिम और दक्षिण- पश्चिम भाग में बारिश के आसार हैं। आंशिक बारिश कई जगह हो सकती है। ग्वालियर, शिवपुरी, भिंड, मुरैना में भारी बारिश भी हो सकती है। इंदौर, झाबुआ, धार, रतलाम, उज्जैन में सुबह और शाम के वक्त बारिश हो सकती है। भोपाल, जबलपुर क्षेत्र में भी बादल हैं, बारिश हो सकती है।
महाराष्ट्र में अरब सागर से बादल आ रहे हैं जिनका पूर्वी बादलों से टकराव तेलंगाना छत्तीसगढ़ में हो रहा है। दक्षिण राज्यों में सामान्य से तेज बारिश का सिलसिला चलता रहेगा।





