Weather Update: MP में चक्राकार हुए बादल, अगले 8 दिन तक झेलनी होगी गर्मी!

2944

Weather Update: MP में चक्राकार हुए बादल, अगले 8 दिन तक झेलनी होगी गर्मी!

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

बार-बार परिवर्तित हो रहे मौसम ने एक बार फिर परिवर्तन का रुख अख्तियार किया है। राजस्थान से आ रहे बादल और दक्षिण दिशा से आ रहे बादलों के मिश्रण से मध्य प्रदेश में गोलाकार स्थिति निर्मित हो रही है। प्रदेश में इस समय पश्चिम भाग से बादल आकर उत्तर पूर्व की ओर जाकर दक्षिण पूर्व की ओर झुकते हुए गोलाकार स्थिति बना रहे हैं। इससे उत्तर पूर्वी भाग में आज बादल ज्यादा दिखाई देंगे और यहां पर कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है जैसे जबलपुर विदिशा आदि।

 

मध्य प्रदेश में गर्मी का आलम अगले 27 मई तक चलने की संभावना है। बादलों के नए परिवर्तन से प्रदेश में अब 28 मई से 2 जून के बीच में कई भागों में बारिश की संभावना बन रही है। भोपाल में पारा 45 डिग्री तक जा सकता है।इंदौर में अभी 42 और 43 डिग्री के आसपास अधिकतम तापमान की स्थिति बनी रहेगी जिसमें उतार 26 मई से होगा और 31 मई तक इसमें 3 से 4 डिग्री की कमी बारिश की वजह से आ जाएगी।

 

भारत के दक्षिण भाग में बादलों का जबरदस्त जमावड़ा है। जो दक्षिण महासागर में पूर्व से लेकर पश्चिम तक है। यानी तमिलनाडु केरल में भारी बारिश की संभावना बनी रही है जबकि कर्नाटक के तटीय इलाकों में भी भारी बारिश हो सकती है। बादल यहीं से मुड़कर पूर्व दिशा की ओर बढ़ रहे हैं मुंबई में आज बादल छाएंगे और महाराष्ट्र में बारिश की संभावना 24 मई से बनने लगेगी।

 

दक्षिण महासागर के तल में बन रहा चक्रवातजेड पूर्ण आकार नहीं लेते हुए अगले तीन दिन में समाप्ति की ओर है। इसके खत्म होते ही बादल दक्षिण महासागर से उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ना शुरू हो जाएंगे।