Weather Update: उत्तर में आसमान साफ़, दक्षिण में बारिश

532

Weather Update: उत्तर में आसमान साफ़, दक्षिण में बारिश

दिनेश सोलंकी की रिपोर्ट

उत्तर भारत में इन दिनों आसमान साफ़ है इसलिए ठण्ड का असर बना हुआ है। कश्मीर में न्यूनतम पारा माइनस 2 है जबकि शिमला में तीन दिन बाद पारा माइनस 5 तक जा सकता है। देहली और हरियाणा के बनिस्बत पंजाब में ठण्ड अधिक रहेगी। जबकि केदारनाथ उत्तराखंड में हलकी बर्फ़बारी के साथ न्यूनतम पारा माइनस 5 बना हुआ है।
पश्चिमी विक्षोप अभी भारत के शीर्ष से गुज़र रहा है इसलिए अभी कश्मीर, लद्दाख में बर्फ़बारी के आसार नहीं है लेकिन लद्दाख में न्यूनतम पारा माइनस 12 से 15 के चल रहा है।

मध्य प्रदेश में हलके बादलों संग इंदौर के बनिस्बत भोपाल में ठण्ड एक डिग्री ज़्यादा रहेगी लेकिन चार दिन बाद प्रदेश के तापमान में वृद्धि भी होगी। इसी तरह महाराष्ट्र, गुजरात की अपेक्षाकृत राजस्थान ठंडा रहेगा। वहीँ दिन का पारा अधिकतम 29, 30 रह सकता है।

दक्षिण में चक्रवातनुमा बादलों का कहर जारी है। चेन्नई में भारी वर्षा है जबकि आंध्रा के दक्षिणी भाग में भी वर्षा की स्थिति है। तेलंगाना, केरल, कर्णाटक, छत्तीसगढ़ तक बादलों का असर बना हुआ है।