Weather Update: बंगाल की खाड़ी में गोलाकार हो रहे हैं बादल, MP में 22 मई तक रहेगा बादल – बारिश का मौसम 

357

Weather Update: बंगाल की खाड़ी में गोलाकार हो रहे हैं बादल, MP में 22 मई तक रहेगा बादल – बारिश का मौसम

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

पश्चिमी हवाएं दक्षिणी हवाओं के साथ मिलकर मध्य प्रदेश में 22 मई तक बादल और बारिश की स्थिति पैदा करेंगे। बादलों का यह मिश्रण कभी इंदौर बेल्ट, कभी भोपाल, कभी ग्वालियर तो कभी जबलपुर बेल्ट में बारिश करेगा। मौसम का यह अनोखा रूप गुमराह हो रही हवाओं के कारण होगा।

इधर दक्षिण महासागर में भी अजीब स्थिति पैदा हो रही है। बंगाल की खाड़ी में इसका असर गोलाकार होकर बादलों को आपस में टकरा रहा है। कई स्थानों पर तूफानी बारिश भी हो रही है। बादलों का यह बहाव पूर्व दिशा से दक्षिण दिशा में आकर उत्तर की ओर उठ रहा है, जिसके कारण दक्षिणी राज्यों, महाराष्ट्र में भी बारिश की संभावना बन रही है। दक्षिण से महाराष्ट्र से को जा रहे बादल, गुजरात के बादलों का साथ लेकर मध्य प्रदेश में और यहां से संयुक्त मिश्रित होकर यूपी, बिहार, झारखंड से गुजरते हुए उत्तर – पूर्वी राज्यों की ओर बह रहे हैं।

इधर उत्तर भारत में भी पश्चिमी हवाओं संग आ रहे बादल चक्राकार हो रहे हैं। इस कारण लद्दाख में बर्फबारी, कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में अनायास बारिश की स्थिति पैदा कर रहे हैं।