Weather Update: उत्तर भारत से उतरा बादलों का जखीरा… दिल्ली, UP, MP और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना!

6494

Weather Update: उत्तर भारत से उतरा बादलों का जखीरा… दिल्ली, UP, MP और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना!

 

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

भारत के उत्तर पूर्व दिशा से बादलों का जखीरा नेपाल के रास्ते उतर रहा है जिससे दिल्ली, UP ,MP और छत्तीसगढ़ के अनेक इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा पूर्व दिशा से आ रहे बादल उड़ीसा में भी भारी बारिश कर सकते हैं।

मध्य प्रदेश के उत्तर पूर्वी भाग में आज भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। यहां से बादल पश्चिम की ओर बढ़ रहे हैं। अगले 24 घंटे में मध्य और पश्चिम क्षेत्र में भी अच्छी बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही है।

तीन दिन पूर्व चीन में आए चक्रवात के खत्म होने के बाद उसके असर से भारत की पूर्वी दिशा से आ रहे मानसून में और उछाल आया है, जिसके चलते बंगाल की खाड़ी से मानसून उड़ीसा के रास्ते प्रवेश कर रहा है। वहीं दक्षिण भारत के राज्यों में भी बादलों का आवागमन जारी है। हालांकि आज तमिलनाडु में मौसम खुला रहेगा।

इधर भारत के पश्चिमी भाग से बादल निकलकर पाकिस्तान के रास्ते जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में अपनी उपस्थिति बनाए हुए हैं।