Weather Update: दक्षिण- पश्चिम द्वार से बादलों का प्रवेश, MP में 24 घंटों में आकस्मिक वर्षा,मई के पहले सप्ताह में भी बारिश

482

Weather Update: दक्षिण- पश्चिम द्वार से बादलों का प्रवेश, MP में 24 घंटों में आकस्मिक वर्षा,मई के पहले सप्ताह में भी बारिश

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

मध्य प्रदेश में आज से दक्षिण- पश्चिम द्वार से बादलों ने प्रवेश किया है लेकिन अगले 24 घंटे में दक्षिण अफ्रीका से उठे बादलों की चेन मध्य प्रदेश में भी असर दिखाने वाली है। अगली 24 घंटे में इंदौर, भोपाल और 48 घंटों में ग्वालियर बेल्ट में बारिश की संभावना बन रही है। कल से प्रदेश में घने बादल छाएंगे जिसके चलते 2 डिग्री अधिकतम तापमान में गिरावट भी आ जाएगी।

 

पश्चिमी बादलों के रुख से लग रहा है कि मई महीने में मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है। पहले सप्ताह में ही बारिश का असर ग्वालियर, इंदौर, भोपाल, जबलपुर आदि इलाकों में देखने को मिल सकता है। मई माह के अंत में भी बारिश की संभावनाएं बन रही है लेकिन यह मानसून पूर्व की बारिश नहीं रहेगी। मानसून पूर्व की बारिश जून माह के दूसरे सप्ताह में शुरू होने की संभावना है।

भारत के दक्षिण – पश्चिम दिशा से बादलों का नया रैला उठा है जो भारत के पश्चिम द्वार से अगले 24 घंटों में प्रवेश करेगा। इससे असर से उत्तर – पश्चिम दिशा से आ रहे विक्षोभ के बादल ऊंचे होकर उत्तर से पूर्व दिशा में जाएंगे। नए समीकरण से भारत के उत्तरी भाग में अब केवल दो तीन दिन हल्की बारिश की संभावना कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में रहेगी, इसके बाद मई के पहले सप्ताह में पश्चिमी विक्षोभ फिर असर दिखाएगा और उत्तर भारत में भारी वर्षा की संभावना भी रहेगी