
Weather Update: बंगाल की खाड़ी में फिर बादलों का जत्था, MP में 4 दिन बाद बढ़ेगी ठंड
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
बंगाल की खाड़ी में बादलों का विशाल समूह पश्चिमी बंगाल की ओर अग्रसर है। यहां तेज बारिश की संभावना है। साथ ही असम, अरुणाचल, आदि राज्यों में भी भारी बारिश हो सकती है। यहां बादल पश्चिमी और दक्षिणी हवाओं के मेल से आ रहे हैं।
भारत के पश्चिम में अरब सागर का चक्रवात कमजोर होकर भी सक्रिय है। इससे गुजरात के अनेक हिस्सों में तेज बारिश होगी और बादलों का बहाव उत्तर पूर्व की जाएगा। महाराष्ट्र में भी इसका आंशिक असर रहेगा।
मध्य प्रदेश में आज भी पश्चिम से उत्तर – पूर्व की ओर बादलों का रुख रहेगा, लेकिन बीच बीच में आज सूर्य भी चमकेगा और कहीं कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है। अगले 4 दिन बाद पश्चिमी हवाओं का दबाव बढ़ने से ठंड चमकेगी। अगले सप्ताह तक न्यूनतम पारा 14/15 डिग्री तक जा सकता है जो अभी 19/20 चल रहा है। अधिकतम पारे में भी दो डिग्री कमी आएगी।





