Weather Update: भारत को 3 दिशाओं से बादलों की मार,दक्षिण और उत्तर – पूर्वी राज्यों में कई जगह भारी बारिश

440

Weather Update: भारत को 3 दिशाओं से बादलों की मार,दक्षिण और उत्तर – पूर्वी राज्यों में कई जगह भारी बारिश

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

मौसम नित नए रंग दिखा रहा है। भारत को 3 दिशाओं से बादलों की मार पड़ रही है। उत्तर पश्चिम दिशा से पश्चिम विक्षोभ के बादल अभी ऊंचाई से होते हुए भारत के शीर्ष से पूर्वी भाग में पहुंच रहे हैं। आज यूपी के पूर्वी हिस्से सहित बिहार और उत्तर – पूर्वी राज्यों में कई जगह भारी बारिश हो सकती है।

इधर दक्षिण पूर्व के बादल, भारत में दक्षिण पश्चिम दिशा से होते हुए उत्तर पूर्व की ओर कूच कर रहे हैं जिससे केरल और तमिलनाडु के कई हिस्सों में सामान्य से भारी बारिश की संभावना है। वहीं कर्नाटक, आंध्र, उड़ीसा, झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिमी बंगाल में भी बादलों का प्रभाव है।

मध्य प्रदेश में आज से गर्मी का प्रभाव बढ़ेगा। लेकिन पश्चिमी हवाओं का असर भी रहेगा इंदौर में आज से अधिकतम तापमान 40 डिग्री हो जाएगा। मध्य प्रदेश में मई के पहले दो सप्ताह में कई बार बारिश की संभावनाएं पैदा होगी। यह बादल दक्षिण पूर्व से चलकर रैले के रूप में गुजरात के माध्यम से मध्य प्रदेश में प्रवेश करेंगे।