Weather Update: MP में बादल- आज से गर्मी में हल्की राहत, कल और परसों बारिश,15 अप्रैल के बाद गर्मी में फिर आएगा उछाल

260

Weather Update: MP में बादल- आज से गर्मी में हल्की राहत, कल और परसों बारिश,15 अप्रैल के बाद गर्मी में फिर आएगा उछाल

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

मध्य प्रदेश में आज से गर्मी से राहत मिल रही है। 2 डिग्री अधिकतम तापमान में गिरावट आई है जो अगले तीन दिन तक जारी रहेगी। इसकी वजह पश्चिमी बादलों का राजस्थान के माध्यम से मध्य प्रदेश की ओर से उतरते हुए छत्तीसगढ़ से गुजरना है, जिसके चलते कई जगह पर बादल आज से मंडराएंगे और बहुत संभावना है कि कल और परसों मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है।

15 अप्रैल के बाद मध्य प्रदेश में गर्मी में फिर उछाल आएगा। अप्रैल अंत तक इसमें तेज और तीखापन आने की संभावना है। अप्रैल के तीसरे सप्ताह में ग्वालियर में अधिकतम तापमान 43/44 डिग्री, इंदौर और भोपाल में 41/42 डिग्री हो सकता है। हालांकि उत्तर भारत और दक्षिण भारत के हिस्से में बादलों की बहुत हलचल है इसलिए अप्रैल अंत तक तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा।

पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में दो प्रकार के परिणाम दे रहा है। विक्षोभ के ऊपरी हिस्से के बादल लद्दाख, कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड से गुजरते हुए उत्तर प्रदेश, बिहार, असम, अरुणाचल के रास्ते चीन की ओर बढ़ रहे हैं। वहीं पश्चिमी विक्षोभ का निचला हिस्सा राजस्थान से उतरते हुए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उड़ीसा के रास्ते बंगाल की खाड़ी के बादलों से मिल रहा है। इसलिए उक्त राज्यों में अनायास बारिश की स्थिति पैदा हो रही है।

इधर दक्षिण भारत में भी खासी हलचल है, क्योंकि पूर्वी दिशा से आ रहे बादल बंगाल की खाड़ी में उथल-पुथल मचा रहे हैं। जिसकी वजह कमजोर चक्रवात की उपस्थिति थी। बंगाल की खाड़ी में जमा बादल तमिलनाडु, उड़ीसा के किनारे से होकर उत्तर पूर्व की ओर बढ़ रहे हैं। इस कारण आज केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में बादलों का जमाव रहेगा। चेन्नई में आज भारी बारिश की संभावना नजर आती है।