Weather Update:उत्तर पूर्व के बादल नहला रहे हैं MP को,पश्चिमी विक्षोभ के चक्राकार होने से हो रही है कई जगह बारिश

979

Weather Update:उत्तर पूर्व के बादल नहला रहे हैं MP को,पश्चिमी विक्षोभ के चक्राकार होने से हो रही है कई जगह बारिश

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

मध्य प्रदेश पर उत्तर पूर्व के बादलों की मेहरबानी बनी हुई है। भारत के उत्तर पश्चिम में आया हुआ विक्षोभ पिछले 3 दिनों से चक्राकार घूम रहा है, जिसके कारण बादल भारत में उत्तर पूर्व से होते हुए यूपी, बिहार के रास्ते मध्यप्रदेश में आ रहे हैं। इसीलिए प्रदेश के कई हिस्सों में सामान्य से भारी बारिश हो रही है।

अगले 2 दिन में पूर्वी मानसून भी ओडिशा के रास्ते छत्तीसगढ़ से मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगा, इसलिए अगले 15 दिन तक प्रदेश में बारिश के आसार बने हुए हैं।

आज पश्चिमी विक्षोभ के चक्राकार होने से हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, यूपी, बिहार में बारिश की लहर जारी रहेगी। बादलों की श्रृंखला उत्तर से पूर्व और मध्य क्षेत्र में उतर रही है।

दक्षिण भारत में सभी राज्यों और महाराष्ट्र में मानसूनी बादलों का असर देखा जा रहा है। तेलंगाना, आंध्र, कर्नाटक में भारी बारिश की संभावनाएं हैं। आज से गुजरात के पूर्व विश्व में भी बारिश शुरू हो जाएगी जबकि राजस्थान में कुछ स्थानों पर बारिश होगी। दोपहर बाद दिल्ली में भी बारिश हो सकती है।