Weather Update: अगले 15 दिनों तक MP में नजर आएंगे बादल, शिमला का मौसम पर्यटन के लिए बेहतर

559

Weather Update: अगले 15 दिनों तक MP में नजर आएंगे बादल, शिमला का मौसम पर्यटन के लिए बेहतर

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

पश्चिमी विक्षोभ के चलते मध्य प्रदेश में पूरे सप्ताह तक बादल आसमान में नजर आएंगे। यह बादल राजस्थान और गुजरात की रास्ते मध्य प्रदेश में प्रवेश कर रहे हैं,करते रहेंगे। रविवार को आसमान में ज्यादा बादल दिखाई देंगे। सप्ताह भर बादलों का आवागमन बना रहेगा। इसके अलावा अप्रैल के पहले सप्ताह में भी बादल छाए रहेंगे। बीच-बीच में मौसम साफ भी रहेगा। मध्य प्रदेश में अधिकतम तापमान 36 से 40 डिग्री के बीच झूलता रहेगा।

 

आज से पश्चिमी विक्षोभ के बदले उत्तरी राज्यों में अपना असर दिखना शुरू करेंगे ।

राजस्थान, पंजाब, हरियाणा,दिल्ली, उत्तराखंड में हल्के बादल नजर आएंगे जबकि लेह लद्दाख में बारिश की संभावना रहेगी। वहीं कल हिमाचल प्रदेश में भी पानी गिर सकता है।

 

शिमला का मौसम पर्यटन की दृष्टि से अनुकूल रहेगा। यहां इस सप्ताह अधिकतम पारा 15 से 17 डिग्री और न्यूनतम पारा 7 से 10 डिग्री के बीच चलेगा। शिमला में कल बारिश की संभावना रहेगी।

 

दक्षिण महासागर में सेशल्स आइलैंड के पास चक्रवात के चलते बादलों का घुमाओ उत्तर की ओर है जिसके कारण केरल और तमिलनाडु के तटीय इलाकों में बादलों का प्रभाव बना रहेगा, हल्की बारिश की संभावना भी रहेगी।

शेष भारत में मौसम साफ रहेगा।