Weather Update: MP में आज भी बादलों का डेरा रहेगा, कल से ठंड में आएगी चमक

643

Weather Update: MP में आज भी बादलों का डेरा रहेगा, कल से ठंड में आएगी चमक

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

भारत के पास अरब सागर में चक्रवात क्षीण होने के बाद भी अपना असर गुजरात और मध्यप्रदेश में बतला रहा है। हालांकि चक्रवात धीरे धीरे अरब देशों की ओर जा रहा है लेकिन उसके गोल घेरे का असर भारत में भी हो रहा है।

आज गुजरात में पश्चिमी चक्रवात के चलते कई स्थानों पर बारिश की संभावना है। वहीं मध्यप्रदेश के दक्षिण – पश्चिम भाग में भी बादलों का असर दिखाई देगा, जहां कुछ जगह बारिश या बूंदाबांदी भी हो सकती है। मध्यप्रदेश में दिन का तापमान अधिक रहेगा जबकि शाम को वातावरण में ठंडक दिखाई देगी कल से ठंड का थोड़ा असर बढ़ सकता है लेकिन उतार-चढ़ाव मौसम में आने वाले सप्ताह तक बना रहेगा

उत्तर भारत में केवल लद्दाख को छोड़कर बादलों का कोई मूवमेंट अभी नहीं है, हालांकि पश्चिमी विक्षोभ अभी ठहरा हुआ है उसकी दिशा पूर्व की ओर है। अगले 48 घंटों में कश्मीर में बादल छा सकते हैं जिससे न्यूनतम पारा गिर सकता है।

बात करें दक्षिण भाग की तो यहां पर अगले कुछ 24 घंटों में तमिलनाडु में फिर से बारिश का क्रम शुरू हो सकता है, क्योंकि यहां के समुद्र के पूर्वी भाग में दूसरा चक्रवात सक्रिय है जो धीरे-धीरे दक्षिण भारत की ओर बढ़ रहा है।