Weather Update: MP में कुछ दिन और रहेंगे बादल, गर्मी का आलम 7 मई से

568

Weather Update: MP में कुछ दिन और रहेंगे बादल, गर्मी का आलम 7 मई से

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

मध्यप्रदेश में अभी बादल और दो-तीन दिन तक छाए रहेंगे और वर्षा का मौसम बना रहेगा। 7 मई से फिर गर्मी शुरू होगी।

मई का महीना अपने स्वभाव अनुसार शबाब में आने वाला है। आसमान पर छाये बादल 3 से 5 दिनों में विदा हो जायेंगे वही 7 मई से गर्मी का आलम शुरू हो जायेगा जब अधिकतम तापमान 7 से 17 दिनों में क्रमशः इंदौर, भोपाल, ग्वालियर में 44, 46 और 47 डिग्री तक जा सकता है।

आज भी मध्य प्रदेश के अनेक हिस्सों में बादल होंगे और कहीं कहीं अनायास वर्षा करेंगे।

दक्षिण महासागर में बादलों का जमाव है जिससे भारत के दक्षिणी राज्यों में वर्षा जारी रहेगी।
उत्तर भारत में कश्मीर में भारी वर्षा की सम्भावना बन रही है।

पूर्वी राज्यों में बादलों का प्रभाव रहेगा और बारिश भी कई राज्यों में होगी।