Weather Update: MP में छाए बादल, 3-4 दिन में बारिश की संभावना,कश्मीर में आज से बारिश- 6-7 डिग्री पारे में आएगी कमी

दक्षिणी राज्यों में तेलंगाना और आंध्र को छोड़कर बारिश की संभावना 

525

Weather Update: MP में छाए बादल, 3-4 दिन में बारिश की संभावना,कश्मीर में आज से बारिश- 6-7 डिग्री पारे में आएगी कमी

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

 

पश्चिमी हवाओं के संग बादलों का रैला अब उत्तर भारत में आज से पैर जमाएगा। राजस्थान से उतरते हुए बादल मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ओर चलेंगे। वहीं दक्षिण पश्चिम महासागर के बादल भी महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में प्रवेश कर सकते हैं। उत्तर भारत में पहाड़ी इलाकों में आज से अगले 4 दिन तक बारिश की संभावना ही बनेगी, खासकर कश्मीर लद्दाख हिमाचल प्रदेश में बारिश की संभावनाएं रहेगी। वहीं कश्मीर में 4 से 7 डिग्री अधिकतम और न्यूनतम पारा गिर सकता है। जबकि हिमाचल में तीन से 6 डिग्री पर नीचे जा सकता है।

पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान में भी बादल दिखाई देंगे। संभावना है कि अगले तीन दिन बाद दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में कुछ जगह बारिश हो सकती है।

 

मध्य प्रदेश में बादल घने छाने लगेंगे और अगले तीन से चार दिन में ग्वालियर, भोपाल, इंदौर आदि इलाकों में हल्की से सामान्य बारिश की संभावना बनेगी। पूर्वी भाग में भी बारिश हो सकती है। यही स्थिति छत्तीसगढ़ में भी रहेगी और हल्के बादल झारखंड और उड़ीसा में भी छाएंगे।

 

दक्षिण राज्यों में भी बादल बारिश की स्थिति रहेगी। केरल तमिलनाडु कर्नाटक के हिस्सों में कई जगह बारिश की संभावना बनेगी। महाराष्ट्र के समुद्र तटीय हिस्सों में भी बादल छाएंगे। मुंबई में भी बादलों के छाने का सिलसिला चलेगा, यहां भी तीन दिन बाद बारिश के आसार बन रहे हैं।

उत्तर पूर्वी राज्यों में बारिश से राहत मिलेगी।