Weather Update: MP में आज और कल बादल, मंगलवार से तेज़ गर्मी

661

Weather Update: MP में आज और कल बादल, मंगलवार से तेज़ गर्मी

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

मध्य प्रदेश में आज और कल बादल दिखाई देंगे तथा मंगलवार से तेज़ गर्मी शुरू हो जाएगी।

भारत में आनेवाली पश्चिमी हवाओं का रुख अब उत्तर की ओर हो गया है जिसके चलते बादल विदाई ले रहे हैं और सूर्य को पूरी तरह से स्वतंत्र कर रहे हैं। वहीँ दक्षिण हवाएं भी सिमट कर कर्नाटक से ही टर्न लेकर पूर्व की ओर जा रही हैं।

मध्य प्रदेश में आज और कल बादल दिखाई देंगे तथा मंगलवार से तेज़ गर्मी शुरू हो जाएगी। इंदौर में अधिकतम तापमान की घट बढ़ रहेगी याने अगले दस दिनों में 37 से 41 डिग्री तक पहुंचने के बाद वापस 39 डिग्री हो जायेगा जबकि भोपाल ग्वालियर में तापमान 41 -42 तक पहुंचेगा।

महाराष्ट्र, कर्नाटक और तेलंगाना में बादल रहेंगे। केरल, तमिलनाडु और आंध्रा में बारिश की सम्भावना रहेगी। उत्तर में लद्दाख, हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश हो सकती है।