Weather Update: MP में आज भी ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर में रहेगा बादलों का दबाव, कई जगह अचानक वर्षा, आंधी, तूफान के आसार

रोहिणी तपने से पहले पश्चिमी विक्षोभ करेगा प्रभावित

908

Weather Update: MP में आज भी ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर में रहेगा बादलों का दबाव, कई जगह अचानक वर्षा, आंधी, तूफान के आसार

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

मध्य प्रदेश में आज भी ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर सहित पूर्वी मध्य प्रदेश में बादलों का दबाव रहेगा और कई जगह अचानक वर्षा, आंधी, तूफान के आसार बने हुए हैं। इंदौर में भी दोपहर बाद बादल नजर आएंगे।

प्रदेश में जहां यहां भी बारिश होगी वहां वहां अगले दिन से तापमान में दो से तीन डिग्री बढ़ोतरी हो सकती है। एक बार फिर भारत के दक्षिण- पश्चिम से निरंतर विक्षोभ आ रहे हैं जो भारत के उत्तरी, मध्य और पूर्वी भाग को खासकर प्रभावित कर रहे हैं।

अगले 1 सप्ताह तक इसी कारण तापमान में उतार-चढ़ाव भी चलेगा। पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में अभी कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, नई दिल्ली से गुजर कर यूपी, बिहार और उत्तर पूर्वी मध्य प्रदेश को प्रभावित करता हुआ पूर्वी राज्य की ओर कूच कर रहा है।

इसी के साथ ही भारत के दक्षिण पूर्व से उठ रही हवाएं राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा से होकर गुजर रही हैं जिनके साथ आ रहे बादल महाराष्ट्र सहित दक्षिण राज्य तक भी फैले हुए हैं।

रोहिणी तपने से पहले पश्चिमी विक्षोभ एक साथ कई राज्यों में अगले सप्ताह तक असर डालेगा। इधर दक्षिण महासागर में पूर्वी दिशा से आ रहे बादलों की गति धीमी है, इस कारण अभी दक्षिण राज्यों में मानसून आने में देरी हो सकती है।