Weather Update: कश्मीर में बादल-बारिश-बर्फ़बारी, मध्यप्रदेश में दिन का तापमान बढ़ेगा
दिनेश सोलंकी की ख़ास रिपोर्ट
कश्मीर में बादल-बारिश-बर्फ़बारी मौसम में उतार चढाव
मध्य प्रदेश में दिन का तापमान बढ़ेगा
पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर की ओर उठने से मौसम में फिर उतार चढाव देखा जा रहा है। अगले पांच दिनों तक दिन में ठण्ड का असर थमेगा और रात में ठण्ड का असर पहले से राहत लिए रहेगा। कश्मीर में कभी बादल, कभी बारिश तो कभी बर्फ़बारी का आलम रहेगा। यहाँ अब 11 जनवरी से बर्फ़बारी तेज़ होगी। इसी के साथ ही हिमांचल प्रदेश में भी 12 जनवरी से हिमपात की सम्भावना बनेगी। उत्तराखंड के केदारनाथ में बर्फ़बारी जारी रहेगी।
आज कोहरे का असर कम रहेगा, फिर भी यह पंजाब, हरियाणा, देहली, उत्तर प्रदेश और बिहार में छाया रहेगा। राजस्थान , मध्य प्रदेश कोहरे से मुक्त रहेंगे।
मध्य प्रदेश में दिन का तापमान बढ़ेगा जो ग्वालियर में 21 , भोपाल में 23 और इंदौर में 25 -26 डिग्री तक जा सकता है। रात में ठण्ड का असर कम होगा। लेकिन 13 जनवरी से ठण्ड फिर से चमकने लगेगी।
दक्षिण के कुछ राज्यों में आज कहीं कहीं कोहरा नज़र आ सकता है। आज तमिलनाडु में बादल छाएंगे। चेन्नई में दिन का पारा 29 , कोचीन में 32 , हैदराबाद में 27 और बेंगलुरु में 26 डिग्री तापमान रहेगा।