Weather Update: भोपाल, इंदौर, जबलपुर में ठण्ड के तेवर ढीले पड़ेंगे
दिनेश सोलंकी की ख़ास रिपोर्ट
मध्य प्रदेश में कल से बढ़ेगा तापमान और भोपाल, इंदौर, जबलपुर में ठण्ड के तेवर ढीले पड़ेंगे।
कश्मीर-लद्दाख हिमांचल में आज से बादल, कल से बारिश/हिमपात का आर दिखाई देगा।
पश्चिमी विक्षोभ का आज से उत्तरी राज्यों में लम्बा हमला शुरू होगा। बादलों का रैला पंजाब, कश्मीर, हिमांचल, देहली, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तरी राजस्थान और उत्तर प्रदेश के अग्र भाग में प्रवेश करेंगे। कई राज्यों में कल से वर्षा और हिमपात शुरू हो सकता है जो शुक्रवार से तेज़ हो सकता है।
चूँकि प्रवाह उत्तर में आकर सीधा पूर्व दिशा की ओर है इसलिए मध्य प्रदेश में भी थोड़ा असर होगा । केवल उत्तरी भाग याने ग्वालियर और आसपास में शीत लहर अभी तीन दिन बनी रहेगी। भोपाल, इंदौर, जबलपुर आदि में कल से ठण्ड के तेवर ढीले पड़ेंगे। कल से एकदम तीन से चार डिग्री पारा बढ़ सकता है।
मध्य प्रदेश में भी हलके बादल आजसे छाने लगेंगे। दिन में ठण्ड कम होने लगेगी।
कोहरे का हल्का असर भारत के उत्तरी-पूर्वी राज्यों में रहेगा।